Sirmour: क्लस्टर प्रणाली लागू करने पर प्राथमिक शिक्षक संघ नाराज, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी ddnewsportal.com

Sirmour: क्लस्टर प्रणाली लागू करने पर प्राथमिक शिक्षक संघ नाराज, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी
प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा लागू की गई क्लस्टर प्रणाली का विरोध करता है और इस क्लस्टर प्रणाली को वापस करने की मांग करता है। प्राथमिक शिक्षक संघ जिला सिरमौर के अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने प्रेस बयान जारी करते हुए प्राथमिक शिक्षकों के रवैया को सरकार व विभाग के सामने स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार और विभाग प्राथमिक शिक्षकों के ऊपर मनमाने निर्णय थोप रहा है। जिला अध्यक्ष का कहना है कि विभाग ने NEP 2020 का हवाला देते हुए क्लस्टर प्रणाली को लागू करने की बात कही है लेकिन NEP 2020 में यह बात भी साफ लिखी है कि प्राथमिक स्तर पर शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए कक्षा बार अध्यापक होना चाहिए।
हिमाचल की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यह क्लस्टर प्रणाली लागू करना सही नहीं है। यहां सरकार ने क्लस्टर प्रणाली लागू तो कर दी लेकिन प्राथमिक पाठशाला में यहां सरकार ने क्लस्टर प्रणाली लागू तो कर रहे है लेकिन प्राथमिक पाठशालाओं में प्री-प्राइमरी से कक्षा पांचवी तक आठ कक्षाओं के संचालन के लिए मात्र एक या दो अध्यापक है। यदि सरकार को NEP 2020 को पूर्ण रूप से लागू करना है तो पहले सभी प्राथमिक पाठशालाओं में कक्षा बार अध्यापकों की व्यवस्था की जाए।
संघ के जिला महासचिव चतर सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार व विभाग बच्चों के सर्वांगीण विकास खेल-खेल में शिक्षा की बात करती है। सरकार ने U- 12 के टूर्नामेंट खेलकूद प्रतियोगिताएं भी बंद करवा दी प्राथमिक स्तर की U- 12 खेलकूद प्रतियोगिताओं में खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी होती थी। जिससे बच्चे का सर्वांगीण विकास होता था। इसका जिक्र भी NEP 2020 में विशेष रूप से किया गया है। फिर क्यों केवल एक ही पहलू क्लस्टर सिस्टम प्रणाली को ही लागू किया जा रहा है।
संघ सरकार के इस फैसले का कड़ा विरोध करता है और अपील करता है कि या तो सभी उपरोक्त पहलुओं को लागू करे नहीं तो अपने निर्णय वापस लें। अगर ऐसा नहीं किया तो प्रदेश का प्राथमिक शिक्षक सड़कों पर उतर जाएगा इसलिए प्राथमिक शिक्षक संघ साफ तौर पर सरकार को विभाग को कह देना चाहते है कि प्राथमिक पाठशालाओं की U-12 खेलकूद प्रतियोगिताओं को शीघ्र बहाल करें और इस क्लस्टर प्रणाली के एक तरफा निर्णय को भी वापस ले और इस क्लस्टर प्रणाली के एक तरफा निर्णय को भी वापस ले नहीं तो खंड स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक प्राथमिक शिक्षक संघ बड़े आंदोलन को अंजाम देगा।