हिमाचल- अग्निकांड प्रभावितों का सामान पीठ पर उठाकर गांव पंहुचे ये जन प्रतिनिधि ddnewsportal.com

हिमाचल- अग्निकांड प्रभावितों का सामान पीठ पर उठाकर गांव पंहुचे ये जन प्रतिनिधि ddnewsportal.com

हिमाचल- अग्निकांड प्रभावितों का सामान पीठ पर उठाकर पंहुचे गांव 

यहाँ के युवा जिला परिषद अध्यक्ष की सादगी के कायल हुए ग्रामीण, सड़क सुविधा से वंचित है ग्रामवासी,

मनरेगा के माध्यम से 30 गऊशालाएं व जिला परिषद निधि से 4 सार्वजनिक शौचालय स्वीकृत करने की कही बात।

आमतौर पर देखा जाता है कि जनता द्वारा चुन लिये जाने के बाद अधिकतर जन प्रतिनिधि गाड़ियों से भी अपने क्षेत्र का दौरा करने का समय नही दे पाते। शायद वो क्षेत्र के विकास की योजनाओं को बनाने मे इतने व्यस्त रहते हैं कि उनके पास अपनी उस जनता से मिलने का समय भी बहुत कम मिलता है जिन्होने उसे चुनकर भेजा है। लेकिन कुछ प्रतिनिधि ऐसे भी होते हैं जो जनता के सुख दुख मे हमेशा उनके बीच खड़े रहते हैं। ऐसी ही एक शख्सियत हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के जिला परिषद अध्यक्ष के रूप मे

देखने को मिली है। बीते दिनों यहां जो कुछ घटित हुआ उससे हर किसी को लगता है कि उन्होंने सही व्यक्ति को चुना है। जिला परिषद कुल्लू के युवा व ऊर्जावान अध्यक्ष पंकज परमार की सादगी के लोग कायल हो गए हैं। पंकज परमार ने गत बुधवार को तहसील सैंज के अग्निकांड प्रभावित गांव मझाण का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जहां गांव तक दुर्गम रास्ते में अग्निपीड़ितों का सामान अपनी पीठ पर उठाकर पहुंचाया, वहीं प्रभावितों का हालचाल भी जाना। इस दौरान उन्होंने जिला परिषद की बैठक में लिए निर्णय के अनुसार मनरेगा के माध्यम से 30 गऊशालाएं व जिला परिषद निधि से 4 सार्वजनिक शौचालय स्वीकृत किए जाने की बात कही। अध्यक्ष ने लोगों को सामान लाने

के लिए एक तारस्पेन व पेयजल आपूर्ति के लिए जल्द कार्य शुरू करने की घोषणा की। पंकज परमार ने कहा कि सैंज घाटी के मझाण गांव तक 3-4 घंटे का पैदल रास्ता है। गांव से सड़क लगभग 8-9 किलोमीटर की दूरी पर है। वहां पीने के लिए पानी नहीं है। पूरा गांव एकमात्र प्राकृतिक जलस्रोत पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से बड़ी-बड़ी घोषणाएं सिर्फ घोषणा तक सीमित रह गईं, यदि उन घोषणाओं को पूरा किया होता तो आज इन ग्रामीणों को यह दिन नहीं देखना पड़ता। मझाण के लोगों को को छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर सैंज व बंजार न जाना पड़े इसके लिए पंकज परमार ने उन्हें हैल्पलाइन 9805115515 नंबर दिया और कहा कि जब भी कोई समस्या हो तो इस हैल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। इस दौरान उनके साथ बंजार कांग्रेस के अध्यक्ष दुष्यंत ठाकुर, जिला महासचिव तेजा ठाकुर व गांव की प्रधान यमुना भी मौजूद रहे।