Paonta Sahib: Achievement- अंबोया स्कूल के 53 विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: Achievement- अंबोया स्कूल के 53 विद्यार्थी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट
सिरमौर जिला के विभिन्न विद्यालयों में सम्पन्न हुई जिला स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अम्बोया का जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। विद्यालय के प्रतिभाशाली बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। विद्यालय के 53 बच्चों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए चयन हुआ है, जो विद्यालय के लिए गर्व की बात है। विद्यालय की इस बेहतरीन उपलब्धि से विद्यालय ही नहीं अपितु संपूर्ण आंजभोज में खुशी की लहर दौड़ गई है।

विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह नेगी, उपप्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद शर्मा तथा कार्यालय अधीक्षक खजान सिंह, ग्राम पंचायत प्रधान सुनीता शर्मा, SMC अध्यक्ष नवनीत शर्मा द्वारा विद्यार्थियों का स्वागत किया और विद्यालय मंच से सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। साथ ही बच्चों को तैयारी करवाने वाले शिक्षक अलका शर्मा, नीमा तोमर, शीला नेगी, संगीता, वरिंदर सिंह (DPE), पृथ्वी तोमर (PET), जगदीश परमार, ॐ प्रकाश, राकेश शर्मा, वेद प्रकाश शास्त्री तथा समस्त स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता शिक्षकों की मेहनत, विद्यार्थियों की लगन और टीम भावना परिणाम है ।
प्रधानाचार्य नेगी ने बताया कि अम्बोया विद्यालय ने 7 प्रतियोगिताओं में प्रथम, 6 में द्वितीय तथा 1 में तृतीय स्थान प्राप्त किया। अब ये विजेता छात्र-छात्राएं आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों में भाग लेंगे। सांस्कृतिक प्रतियोगिता U -19 राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अम्बोया (सिरमौर) में 2 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2025 तक होगी। उन्होंने विद्यार्थियों को अग्रिम प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि वे राज्य स्तर पर भी सिरमौर जिला का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय परिवार ने इस सफलता को विद्यालय की सामूहिक उपलब्धि बताया और विश्वास जताया कि आने वाले समय में अम्बोया स्कूल के विद्यार्थी शिक्षा और संस्कृति दोनों क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखेंगे।

प्रधानाचार्य ने यह भी कहा कि खेल - कूद के साथ - साथ विद्यार्थियों का हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2025 परीक्षा परिणाम की मैरिट लिस्ट में भी बेहतरीन प्रदर्शन रहा । जिसमें 75 बच्चों ने मैरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त किया । जिसमें बारहवीं के 45 तथा दसवीं के 30 विद्यार्थी शामिल है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    