...और घर पर फंदे से लटका मिला युवक ddnewsportal.com
 
                                    ...और घर पर फंदे से लटका मिला युवक
हिमाचल के इस जिले की घटना, पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस थाना घुमारवीं के तहत आने वाले गांव घियाणा में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान तरुण (26) पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांव घियाणा डाकघर मोरसिंघी के रूप में की गई है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मृतक की माता संध्या देवी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला औहर में प्रवक्ता पद पर कार्यरत है। उसके बेटे ने बी.टैक कर रखी थी। उसका बेटा गाड़ी में उसे औहर पाठशाला छोड़ने व लेने जाता था। महिला ने बताया कि दोपहर के समय उसने अपने बेटे से फोन पर बात की थी लेकिन दोपहर बाद उसने फोन नहीं उठाया।
 इसके बाद वह किसी तरह लिफ्ट लेकर घर पहुंची तो घर के दरवाजे को अंदर से कुंडी लगी हुई थी। उसने आसपास के लोगों की सहायता से दरवाजे की जाली को काटा और घर के अंदर दाखिल हुए। जब उन्होंने देखो तो तरुण दुपट्टे के बने फंदे पर पंखे से लटका हुआ था। युवक को जब तक फंदे से उतारा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मौत के कारणों की छानबीन कर रही है।
इसके बाद वह किसी तरह लिफ्ट लेकर घर पहुंची तो घर के दरवाजे को अंदर से कुंडी लगी हुई थी। उसने आसपास के लोगों की सहायता से दरवाजे की जाली को काटा और घर के अंदर दाखिल हुए। जब उन्होंने देखो तो तरुण दुपट्टे के बने फंदे पर पंखे से लटका हुआ था। युवक को जब तक फंदे से उतारा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मौत के कारणों की छानबीन कर रही है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    