Sirmour: बैग फ्री डे को प्रेमनगर स्कूल के विद्यार्थियों ने बनाया यादगार, हुई ये विभिन्न एक्टिविटी... ddnewsportal.com

Sirmour: बैग फ्री डे को प्रेमनगर स्कूल के विद्यार्थियों ने बनाया यादगार, हुई ये विभिन्न एक्टिविटी...
राजकीय प्राथमिक पाठशाला प्रेमनगर शिक्षा खंड सराहां जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश में बैग फ्री डे के दिन बच्चों ने पेश की शानदार सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत की। फैंसी ड्रेस कार्यक्रम के तहत बच्चे श्री राधा, श्री कृष्ण, सीता मैया श्रीराम, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी , डॉक्टर यशवंत सिंह परमार, शिक्षक, सैनिक, दादी माँ, पहाड़ी लड़की, विद्यार्थी बनकर पारंपरिक वेशभूषा में बहुत अच्छे लग रहे थे। बच्चों की प्रस्तुति ने सभी के दिल को जीत लिया तथा सभी बच्चों के प्रयासों की सराहना की।
पाठशाला के प्रभारी मायाराम शर्मा ने बताया कि बच्चों ने अपनी तरफ से हमारे धार्मिक आराध्य और स्वतंत्रता सेनानी और अन्य सामाजिक महापुरुषों की वेशभूषा में तैयार होकर मंच पर अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को इन महापुरुषों से प्रेरणा लेने का प्रयास था।
पाठशाला की अध्यापिका सृष्टि शर्मा ने इस कार्यक्रम के लिए बच्चों को विशेष रूप से मार्गदर्शन एवं अपना सहयोग दिया। माध्यमिक पाठशाला अध्यापिका अंशु मैडम और जगत शास्त्री ने निर्णायक की भूमिका निभाई और बच्चों की प्रतिभा की सराहना की प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
दोपहर के बाद बच्चों ने सामूहिक सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया जिसके तहत बच्चों ने घर से पारंपरिक भोजन लाकर एक दूसरे के साथ मिल बांटकर खाया। पाठशाला की अध्यापिका सृष्टि शर्मा ने बताया कि चौथी कक्षा के पाठ "मिलकर खाएं" के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस सहभोज कार्यक्रम का सभी बच्चों ने बहुत आनंद लिया तथा बच्चों को एक दूसरे के साथ मिलकर बांटकर खाने की प्रेरणा मिली। बैग फ्री डे के दिन इस तरह की गतिविधियों से बच्चों के अंदर नई प्रेरणा जोश तथा ऊर्जा देखने को मिलती है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रमों का बहुत महत्व है। अभिभावकों ने पाठशाला में इस तरह के कार्यक्रमों की सराहना की है। राजकीय प्राथमिक पाठशाला प्रेमनगर में बच्चों को निजी विद्यालय की तर्ज पर बहुत सारी सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है।