Paonta Sahib: महाराजा अग्रसेन जयंती पर पूजा व हवन का आयोजन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: महाराजा अग्रसेन जयंती पर पूजा व हवन का आयोजन
महाराज अग्रसेन जयंती के अवसर पर यहां के वाई प्वाइंट पर स्थित अग्रसेन महाराज की मूर्ति के पास अग्रसेन सभा ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर पूजा अर्चना व हवन किया गया और सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
सभा सदस्यों ने बताया कि महाराजा अग्रसेन ने समाजवाद, आर्थिक समानता और सामाजिक न्याय पर आधारित एक आदर्श राज्य अग्रोहा की स्थापना की। यह महाराजा अग्रसेन के जनहितैषी और परोपकारी कार्यों की याद दिलाती है। संस्था द्वारा इस मौके पर प्रसाद अधिकारी वितरण किया गया। इस कार्य को विशेष रूप से हर साल इसी दिन मनाया जाता है। इस मौके पर अग्रसेन संस्था के अध्यक्ष देवी दयाल गुप्ता, शांति स्वरूप गुप्ता
उपाध्यक्ष, अविनाश गुप्ता उपाध्यक्ष, मोहन अग्रवाल, सतीश गोयल, डीके अग्रवाल, कांति गुप्ता, पवन अग्रवाल, मोहन अग्रवाल, मनोज गुप्ता, बृजेश गोयल, बृजभूषण अग्रवाल, राजेश सिंघल, अरविंद बंसल, अभिनव बंसल, राकेश गर्ग सहित कई सदस्य उपस्थित रहे जिन्होंने इस कार्य में सहयोग और योगदान दिया।