Battle of Mind: हिमाचल प्रदेश के 1500 छात्र लेंगे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ddnewsportal.com
 
                                Battle of Mind: हिमाचल प्रदेश के 1500 छात्र लेंगे प्रतियोगिता में भाग
जिला सिरमौर व सोलन में मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था द्वारा किया जाएगा प्री रजिस्ट्रेशन, पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट...
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की टीच इंडिया डिवीजन टीम इंडिया, भारतीय सेना के राष्ट्रीय क्विज प्रतियोगिता 2023 का प्रतिनिधित्व कर रहा है। इसके लिए पहली प्रतियोगिता करवाई जा रही है जिसके लिए पूर्व पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था को जिला सिरमौर व सोलन के लिए अधिकृत किया गया है कि वह स्कूलों से प्रति स्कूल चार बच्चे इस प्रतियोगिता के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।
संस्था के चेयरमैन अनुराग गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि

यह प्रतियोगिता ऑल इंडिया लेवल पर करवाई जा रही है तथा 762 जिलों के निजी व सरकारी सभी स्कूलों के 10-15 वर्ष के बच्चे भाग ले सकते हैं। इसके लिए पहले दो राउंड आनलाइन होंगे तथा इसका ग्रैंड फिनाले कारगिल दिवस पर आईएमए देहरादून में होगा तथा विजेता स्कूल व छात्रों को 2 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा।

इस प्रतियोगिता के लिए बच्चों में काफी उत्साह है तथा यह भारतीय सेना प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता इसीलिए करवाई जा रही है छात्रों के लिए भारत और देश की यात्रा को आकार देने में हमारे सशस्त्र बलों द्वारा निभाई गई अपरिहार्य भूमिका के बारे में उनकी समझ बढ़ाने का अनूठा अवसर है तथा भारत की असाधारण विकास गाथा में योगदान देने के लिए प्रेरित कर सके। साथ ही हम भारतीय होने के लिए प्रेरणा दे सकते हैं प्रबुद्ध कर सकते हैं और गर्व पैदा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के मोबाइल नंबर 9736402006 पर संपर्क कर सकते हैं।
For more information please contact 7834002006
Pre registration Open for school
4 students per school class 5th to 10th
Final  contest - IMA Dehradun @ Kargil Vijay diwas
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    