वांछित अपराधी की धरपकड़ को गये जवानों पर ईंट-पत्थरों से अटैक ddnewsportal.com
यहाँ हिमाचल पुलिस की टीम पर हुआ जानलेवा हमला
वांछित अपराधी की धरपकड़ को गये जवानों पर ईंट-पत्थरों से अटैक, तीन घायल
हिमाचल की पीओ सेल की टीम एक पुख्ता टिप पर वांछित अपराधी को पकड़ने गई तो आस पड़ोस के लोगों ने घेरकर टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। मामला पंजाब के अमृतसर का है जहां हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला पी.ओ. सैल की टीम घोषित भगोड़े को पकड़ने गई थी। दरअसल, टीम को पुख्ता जानकारी मिली थी कि अदालत द्वारा घोषित भगोड़ा अमृतसर से
छिपा हुआ है। जिस पर टीम निकल पड़ी। पंजाब के अमृतसर में एक वांछित अपराधी की धरपकड़ के दौरान जानलेवा हमला हुआ है जिसमें 3 पुलिस जवान घायल हुए हैं। पी.ओ. सैल टीम एच.एच.सी. मोहिंद्र सैनी और रवि कुमार, एल.एच.सी. दिनेश चौधरी तथा कांस्टेबल विवेक भंगालिया द्वारा ट्रैप
में आरोपी को फंसाया गया लेकिन इस दौरान आरोपी और उसके परिवार द्वारा पत्थरों, ईंटों और वाहन से हमला कर दिया गया। जानलेवा हमले में टीम के इंचार्ज एच.एच.सी. मोहिंद्र सैनी, एच.एच.सी. रवि कुमार और कांस्टेबल विवेक भंगालिया को गंभीर चोटें आई हैं। एस.पी. मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि घायल पुलिस कर्मी उपचाराधीन हैं।