Paonta Sahib: बीबीजीत कौर स्कूल के तीन खिलाड़ी खेलेंगे स्टेट, जिलास्तर पर कुश्ती-शतरंज में दिखाई प्रतिभा ddnewsportal.com

Paonta Sahib: बीबीजीत कौर स्कूल के तीन खिलाड़ी खेलेंगे स्टेट, जिलास्तर पर कुश्ती-शतरंज में दिखाई प्रतिभा
पाँवटा साहिब के शमशेरपुर स्थित बीबीजीत कौर स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के तीन खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह सिलेक्शन जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद हुआ है। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं विद्यालय
प्रधानाचार्य ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग़ में अंडर -19 बॉयज जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बीबी जीत कौर स्मारक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शमशेरपुर पांवटा साहिब के 03 खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह अंडर -19 बॉयज खेलकूद प्रतियोगिता सुन्दरनगर मंडी में होनी निश्चित हुई है।
जिलास्तरीय अंडर -19 बॉयज खेलकूद प्रतियोगिता कुश्ती में रेहान ने वजन - 97kg और विवेक ने वजन - 70kg में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। वहीं राज सिंह ने चैस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय प्रबंधक समिति के अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य ने इस उपलब्धि पर विद्यालय डीपीई रजत शर्मा और पीईटी अनिल शर्मा एवं विद्यालय के सभी अध्यापक /अध्यापिकाओ एवं कर्मचारियों के साथ सभी विद्यार्थियों/ अभिभावकों को बधाई दी है।