Paonta Sahib: शरली के बेटे पीयूष चौहान का खो-खो में स्टेट को सिलेक्शन, बीकेडी स्कूल का है होनहार छात्र ddnewsportal.com
Paonta Sahib: शरली के बेटे पीयूष चौहान का खो-खो में स्टेट को सिलेक्शन, बीकेडी स्कूल का है होनहार छात्र

बीकेडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब में जमा एक कक्षा में पढ़ने वाले व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शरली का पूर्व छात्र और शारीरिक शिक्षक डीपीई प्रताप चौहान का सुपुत्र पीयूष चौहान राज्य स्तरीय खो-खो गेम में बिलासपुर में अपना जौहर दिखाएगा। जिससे स्कूल सहित शरली गाँव में खुशी की लहर है।

सभी ग्रामवासियों को उम्मीद है कि पीयूष राज्य स्तर पर अच्छा खेल प्रदर्शन करेगा जिसे उसका सिलेक्शन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा जो कि एक और गौरव का ग्रामवासियों के लिए होगा।बताते चले कि पीयूष पूर्व में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शरली का विद्यार्थी रहा है और यह सारी तैयारी वहां की गई है और आगे की तैयारी बीकेडी स्कूल में हुई है।

पीयूष के चयन पर बीकेडी स्कूल के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सैनी ने खुशी जाहिर करते हुए उसे बधाई दी है तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की।
वहीं, पीयूष चौहान, प्रताप चौहान के सुपुत्र है, जिनकी देखरेख, प्रशिक्षण और मार्गदर्शन में कईं बच्चे राज्य तथा नेशनल स्तर पर जा चुके है। उन्हें भी स्थानीय लोगों ने इस उपलब्धि पर बधाई दी है।