Paonta Sahib: BKD स्कूल में रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का भव्य आयोजन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: BKD स्कूल में रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का भव्य आयोजन
पाँवटा साहिब के देवीनगर स्थित बी. के. डी. सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन तथा जन्माष्टमी जैसे त्योहारों को मनाते हुए विद्यार्थियों में भरपूर उल्लास दिखाई दिया।
स्कूल प्रिंसिपल यशपाल सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रक्षाबंधन प्रतियोगिता के आयोजन में कक्षा पहली से आठवीं तक की छत्राओं द्वारा सुन्दर हस्तनिर्मित राखियाँ बनायी गयी तथा कक्षा नौवीं से बारहवीं तक की छात्राओं द्वारा ग्रीटिंग कार्ड बनाए गए। नर्सरी, एल. के. जी तथा यू.के.जी के नन्हें विद्यार्थियों द्वारा सुन्दर वेशभूषा धारण कर फैंसी ड्रैस कार्यक्रम आयोजित कर
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व का भी आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह सैनी जी ने सभी विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें आगामी दस दिनों के अवकाश की सूचना दी।