Paonta Sahib: भारत विकास परिषद ने किया हरियाली तीज का भव्य आयोजन, हुए कईं कार्यक्रम... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भारत विकास परिषद ने किया हरियाली तीज का भव्य आयोजन, हुए कईं कार्यक्रम...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भारत विकास परिषद ने किया हरियाली तीज का भव्य आयोजन, हुए कईं कार्यक्रम...

भारत विकास परिषद शाखा पाँवटा साहिब "संस्कार गतिविधी" के तहत हरियाली तीज का पारंपरिक त्यौहार हर्षोल्लास और सांस्कृतिक खेलों के साथ मनाया। यह कार्यक्रम हमारी संस्कृति हमारी विरासत प्रकल्प का हिस्सा रहा, कार्यक्रम की शुरुआत ज्योति प्रज्वलन और वंदेमातरम से हुई। संस्था के सदस्यों ने परिवार सहित इस प्रोग्राम मे भाग लिया। इस पर्व का मुख्य उद्देश्य समाज मे पारिवारिक मूल्यों को मजबूत करना ओर महिलाओं को भारतीय सांस्कृतिक धरोहर से जोड़ना रहा।

इस अवसर पर प्रांत महिला सहभागिता डा.भूपेश धीमान ने हरियाली तीज के त्यौहार के बारे मे बताया। उन्होंने कहा यह पर्व नारी शक्ति को सशक्त करने के साथ साथ हमारी सांस्कृतिक परम्पराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी है। महिलाओ ने विभिन्न प्रकार के पुराने गेम खेले और तीज के गानों पर डांस भी किया।

इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष अनिल सैनी ने कहा कि यह उत्सव महिलाओं का विशेष उत्सव है, सावन में जब सम्पूर्ण प्रकृति हरी ओढ़नी से आच्छादित होती है तब वृक्ष की शाखाओं में झूले पड़ जाते हैं जिन पर महिलाएं झूलती है और लोकगीत गाकर आनंद मनाती हैं। आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है अंत मे प्रांत वित्त सचिव नीरज गोयल ने सभी को तीज की शुभकामनायें दी और सभी लोगों से अपने त्यौहार और अपनी संस्कृति से जुड़कर उसे अपनाने के लिए कहा।