Paonta Sahib: भारत विकास परिषद पौधारोपण को पंहुचा सीसीआई के नाडी माइन साइट पर, रोपे ये पौधे... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: भारत विकास परिषद पौधारोपण को पंहुचा सीसीआई के नाडी माइन साइट पर, रोपे ये पौधे...
भारत विकास परिषद पांवटा साहिब शाखा के सदस्यों की पर्यावरण टोली द्वारा प्रांत महिला संयोजिका डॉ. भूपेश धीमान की गरीमा-मयी उपस्थिति में और अमित भटनागर शाखा पर्यावरण संयोजक के नेतृत्व में सीमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया के खनन और यांत्रिकी विभाग के अधिकारी वर्ग व अन्य कर्मियों की

उपस्थिति में को वृक्षारोपण का कार्यक्रम सीसीआई राजबन के सीमेंट कॉरपोरेशन आफ इंडिया के खनन कार्यालय व आवासीय परिसर के प्रांगण में और नाडी पहाड़ के शिखर पर स्थित सीसीआई की खनन स्थल के समीप विभिन्न किस्म के जैसे कि नीम, आंवला, जामुन, शहतूत के 100 से अधिक पौधे लगाए गए।

इस अवसर पर शाखा सचिव नीरज उदवानी, संजीव गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, अतुल अग्रवाल, जोगिंदर धवन, अमित अग्रवाल, राम गोपाल गुप्ता और महिला सदस्य सर्व-शक्ति भटनागर, गीता पंवार और सीमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया के खनन और यांत्रिकी विभाग के अधिकारी वर्ग व अन्य कर्मी भी उपस्थित रहे।