उद्योगपतियों ने कमिश्नर को बताई दिक्कतें ddnewsportal.com
 
                                    उद्योगपतियों ने कमिश्नर को बताई दिक्कतें
कमिश्नर उद्योग हंसराज शर्मा ने समस्या दूर करने का दिया आश्वासन, औद्योगिक क्षेत्र सौंदर्यकरण का उठा मुद्दा
पांवटा साहिब के चैंबर हाउस गोंदपूर मे पांवटा साहिब के उद्योगपतियों के साथ उद्योग विभाग की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री पांवटा साहिब सतीश गोयल ने की।

इस बैठक मे विशेष रूप कमिश्नर उद्योग हंसराज शर्मा मौजूद रहे। उन्होनें उद्योगपतियों की समस्याएं सुनी और उन्हे दूर करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उद्योगपतियों ने जमीन सहित धारा 118 के तहत आने वाली दिक्कत के बारे मे बताया। अध्यक्ष सतीश गोयल ने औद्योगिक क्षेत्र मे सौंदर्यकरण सहित एलईडी लाइटें आदि लगाने और औद्योगिक क्षेत्र की बाउंडरी वाॅल की

मांग रखी। सब्सिडी का मुद्दा भी उठा। जीएसटी के क्लैम न मिलने की भी समस्या सामने आई। पावर सप्लाई लगातार रखे जाने की भी मांग उठाई गई। आसपास के दो अस्पताल को इम्पेनेलमेंट करने की भी मांग रखी गई।
इस मौके पर जीएम इंडस्ट्री ज्ञान सिंह चौहान, साक्षी सत्ती सदस्य सचिव एकल खिड़की, मेनकाईंड ग्रुप से उद्योगपति बीडी त्यागी, तिरूपति ग्रुप से

अरूण गोयल, जियोन लाईफ़ साईंसिज के एमडी सुरेश गर्ग, वैली आयरन से सेनवीन अग्रवाल, नंज मेड लाईफ़ साईंसिज से निदेशक मनमीत सिंह, सनफार्मा से लाईजनिंग अधिकारी सुरेश कुमार, एनसीएल से एचआर हेड अतर सिंह चौहान, संजय गोयल, जितेन्द्र सिंह, इंद्र कुमार इंटरनेशनल सिलेंडर एवं श्रम निरिक्षक आदि मौजूद रहे। अंत मे जीएम इंडस्ट्री ज्ञान सिंह चौहान ने बताया कि सिरमौर जिला मे औद्योगिक विकास काफी तेजी से हो रहा है। हालांकि कोविड-19 काल के दौरान कार्य मे थोड़ी दिक्कतें आई लेकिन अब सब पटरी पर आ रहा है। उन्होनें उद्योग कमिश्नर का सिरमौर पंहुच कर उद्योगपतियों की समस्याएं सुनने पर आभार प्रकट किया।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    