Chandigarh: चंडीगढ़ पंहुचे 20 राज्यों के 450 अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी, जानिए वजह... ddnewsportal.com
 
                                Chandigarh: चंडीगढ़ पंहुचे 20 राज्यों के 450 अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी, जानिए वजह...
'टी 10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया' द्वारा पंजाब में पहली बार आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को इसका आगाज मुख्य अतिथि गुरमुख सिंह ठाकुर (समाज सेवक एवं उद्योगपति), गेस्ट ऑफ़ ऑनर सौरव कपूर (पूर्व प्रदेश सह - संगठन मंत्री, ABVP, पंजाब प्रदेश), स्पेशल गेस्ट निपुण गुप्ता (कोच एवं पूर्व रणजी प्लेयर) एवं फकीरचंद चौहान (संरक्षक, सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़) के द्वारा जीरकपुर (मोहाली) में किया गया।

इस प्रतियोगिता में देशभर के 20 राज्यों से 25 टीमों एवं लगभग 450 अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने भाग लिया है।
मुख्य अतिथि श्री गुरमुख सिंह ठाकुर ने क्रिकेट चैंपियनशिप में देशभर से आए सभी युवाओं का पंजाब की धरती में स्वागत किया। उनका हौसला बढ़ाया और खेलकूद को अपने जीवन में हमेशा ही आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी एवं युवाओं से नशे से दूर रहने की बात कही। साथ ही साथ क्रिकेट चैंपियनशिप में आए सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का T10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के चेयरमैन वीरेंद्र शर्मा, जॉइंट सेक्रेटरी मयंक शर्मा, लीगल हेड अधिवक्ता दिनेश सिंह चौहान, साथ ही साथ भाई पीयूष महाजन, क्षितिज कुमार, विक्की नौटियाल, राकेश कुमार द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया। 
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    