Crime News: नशीले कैप्सूल की खेप के साथ पकड़ा तस्कर, एक सट्टेबाज भी दबोचा ddnewsportal.com

Crime News: नशीले कैप्सूल की खेप के साथ पकड़ा तस्कर, एक सट्टेबाज भी दबोचा
पुलिस थाना पाँवटा साहिब की पुलिस टीम गश्त व नशा तस्करों के बारे में गुप्त सूचनाएँ एकत्र करने के लिये बद्रीपुर में मौजूद थी तो गुप्त सूत्र से सुचना मिली कि दयाल सिंह पुत्र श्यामलाल निवासी गांव नचराऔ यमुनानगर हरियाणा नशीले कैप्सूलों का अवैध धन्धा करता है। जिसका हुलिया बताया व बताया कि इस समय उसकी पीठ पर एक नीले रंग के पीठू बैग में नशीले कैप्सूल हैं जिसे वह बेचने की फिराक में है, यदि उसे इसी समय काबू
करके इसके बैग को चैक किया जाए तो उनके पास से भारी मात्रा मे नशीले कैप्सूल बरामद हो सकते है। सूचना पुख्ता व यकीनी थी जिस पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त व्यक्ति को रंगे हाथों पकड़ने की तैयारी की गई जो मुताबिक गुप्त सूचना के एक व्यक्ति बहराल की तरफ से पैदल बातापुल की तरफ आ रहा था जिसने मुताबिक मुखबरी कपडे पहने रखे थे व पीठ पर निले रंग का बैग था। जिसे टीम द्वारा काबू किया गया व उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दयाल सिंह व पता उपरोक्त बतलाया। दयाल सिंह उपरोक्त के कब्जा से 360 नशीले कैप्सूल बरामद किये गये जिसके बारे वह परमिट व चिकित्सा की कोई पर्ची पेश पुलिस न कर पाया है। जिस आधार पर पुलिस थाना पाँवटा साहिब में ND&PS Act में अभियोग पंजीकृत करके अभियोग में नियमानुसार अन्वेषण जारी है।
2. Paonta Sahib: एक रुपये के बदले 80 रुपए देने का प्रलोभन देकर लगवाता था सट्टा, पुलिस ने धरा
पुलिस थाना पुरुवाला की पुलिस गश्त, नशा तस्करों व सटोरियों के बारे में गुप्त सूचनाएँ एकत्र करने के लिये खोदरी माजरी किलौड आदि की तरफ रवाना थी तो गुप्त सूत्र से सुचना मिली कि किलौड मे एक व्यक्ति राजु लोगो को 01 रू0 के बदले 80 रू0 का लालच देकर दड़ा सटा लगवा रहा है। जब टीम मुकाम
किलौड़ पहुँची तो एक व्यक्ति लिंक रोड के साथ साल के पेड के नीचे आने जाने वाले लोगो को 01 रूपए के बदले 80 रू0 देने का लालच दे रहा था। जिसे टीम की सहायता से काबू किया गया। जो इस व्यक्ति ने पूछने पर अपना नाम राजु निवासी गाँव किलौड व डा0 बढाणा तह0 पाँवटा साहिब जिला सिरमौर बतलाया। जिसके कब्जा से पर्ची/पेज लाईनदार व करंसी नोट मुबलिक 1180 रु0 बरामद किये गये। जिस पर पुलिस थाना पुरुवाला में जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग दर्ज थाना किया गया जिसकी तफ्तीश पुलिस चौकी सिंघपुरा द्वारा नियमानुसार अमल में लाई जा रही है।