10वीं के छात्रों को प्रमोट करने को हुआ ये फैसला....ddnewsportal
 
                                10वीं के छात्रों को प्रमोट करने को ये हुआ फैसला....
12वीं कक्षा के लिए किया जाएगा सीबीएसई के निर्णय का इंतजार, अब गेंद इनके पाले मे
प्रदेश मे कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 10वीं और जमा दो की बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं नही हो पाई है। शिक्षा विभाग ने इन परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित किया हुआ है। इस बीच दसवीं के विद्यार्थियों को प्रमोट करने की लगातार चर्चाएं चलती रही। शिक्षा विभाग ने इस बाबत शिक्षक संगठन और अभिभावकों से सुझाव भी मांगे थे कि क्या दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रमोट कर देना चाहिए या नही। इसमे अधिकतर शिक्षक संगठन और अभिभावकों की भी यही राय थी कि कोरोना के बीच परीक्षाएं करवाना सही

नही है इसलिए एक पैटर्न के आधार पर इनको प्रमोट करना ही सही रहेगा। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने तो मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और शिक्षा निदेशक तक से मुलाकात कर दसवीं के विद्यार्थियों को एक फार्मूले के तहत अगली कक्षा मे प्रमोट करने का सुझाव दिया था। इसके तहत महासंघ ने कहा था कि कोरोना के चलते 10वीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षा फिलहाल स्थगित की गई हैं। दसवीं की परीक्षा को रद्द कर वर्ष भर मे आयोजित ऑनलाइन फर्स्ट टर्म, ऑनलाइन सेकेंड टर्म और प्री-बोर्ड तीनो की औसत निकालकर परिणाम घोषित करना चाहिए। इसमे अंकों का विभाजन ऑनलाइन फर्स्ट टर्म के 30%, ऑनलाइन सेकेंड टर्म के 30%, प्री-बोर्ड के 25% और अध्यापक द्वारा 15% अंक के तहत होना चाहिए। और जो विद्यार्थी संतुष्ट न हो उनकी दो माह बाद या उपयुक्त समय पर परीक्षा ली जा सकती है। इसके साथ सामान्य स्थिति होने पर 10+2 की परीक्षा करवाई जा सकती है। सभी की समीक्षा करने के बाद बोर्ड सचिव ने भी रिपोर्ट बनाकर गेंद कैबिनेट के पाले मे डाल दी है। अब दसवीं के विद्यार्थियों को प्रमोट करना है या नही इसका फैसला आगामी कैबिनेट की बैठक मे लिया जाएगा। वहीं जमा दो के लिए सीबीएसई के निर्णय का इंतजार किया जाएगा। उसके बाद कोई निर्णय हो पाएगा।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    