Paonta Sahib: डेंटल कॉलेज में रोटरी का रक्तदान शिविर, रोट्रेक्ट क्लब का भी सहयोग ddnewsportal.com

Paonta Sahib: डेंटल कॉलेज में रोटरी का रक्तदान शिविर, रोट्रेक्ट क्लब का भी सहयोग
पाँवटा साहिब के रामपुरघाट स्थित हिमाचल शिक्षण संस्थान समूह के डेंटल कॉलेज में रोटरी क्लब पाँवटा साहिब और रोट्रेक्ट क्लब द्वारा संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमे आईएमए देहरादून की टीम भी पहुंची। इस रक्तदान शिविर में रोट्रेक्ट के सदस्यों सहित कॉलेज के सदस्यों ने रक्तदान किया और लगभग 52 यूनिट ब्लड जुटाया। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष अंशुल गोयल और महासचिव शांति स्वरूप गुप्ता सहित रोट्रेक्ट क्लब अध्यक्ष प्रांजल, सचिव प्रची और कोषाध्यक्ष अर्पिता सिंह आदि ने भाग लिया।