शिलाई: शिक्षकों के बीच बैडमिंटन प्रतियोगिता, फाइनल में ये रहे विजयी... ddnewsportal.com

शिलाई: शिक्षकों के बीच बैडमिंटन प्रतियोगिता, फाइनल में ये रहे विजयी...
गिरिपार क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय शिलाई के स्पोर्ट्स क्लब ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया। खराब मौसम के चलते विद्यार्थियों को छुट्टी होने के कारण दो-दो शिक्षकों की अलग-अलग टीमें बनाई गई और उनके बीच बैडमिंटन प्रतियोगिता करवाई गई।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्राचार्य डॉक्टर जे• आर• कश्यप, प्रो• अजय सिंह, प्रो• नरेंद्र शर्मा, प्रो• अनुज शर्मा, प्रो• कमलेश शर्मा, प्रो• रविंद्र शर्मा, प्रो• आत्माराम ठाकुर, प्रो• अनिल कुमार( स्पोर्ट्स क्लब संचालक) प्रो• रामलाल ठाकुर, प्रो• संसार चंद, प्रो• यशपाल शर्मा (कार्यक्रम अधिकारी), वरिष्ठ सहायक कल्याण सिंह, कैंटीन संचालक अभिषेक आदि ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सेमीफाइनल मुकाबले में प्रो• अनिल कुमार और प्रो• नरेंद्र शर्मा की टीम ने प्राचार्य डॉ• जे• आर• कश्यप और अभिषेक की टीम को कांटे की टक्कर देते हुए फाइनल में जगह बनाई। जबकि रोमांचक फाइनल मुकाबले में प्रो• आत्माराम ठाकुर और वरिष्ठ सहायक कल्याण सिंह की टीम ने जीत हासिल की।