Paonta Sahib: फेसबुक पर भारत विरोधी आपत्तिजनक पोस्ट पर यूपी का युवक गिरफ्तार, पाँवटा साहिब के बद्रीपुर में करता है सब्ज़ी फ्रूट का काम ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: फेसबुक पर भारत विरोधी आपत्तिजनक पोस्ट पर यूपी का युवक गिरफ्तार, पाँवटा साहिब के बद्रीपुर में करता है सब्ज़ी फ्रूट का काम
पाँवटा साहिब के बद्रीपुर मे सब्जी फ्रूट का काम करने वाले यूपी के एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इस युवक ने फेसबुक पर भारत विरोधी आपत्तिजनक पोस्ट की थी। पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी सुलेमान पुत्र फरजाप निवासी गांव अब्दुल्लापुर डाकघर कुरड़ी खेड़ा तहसील बेहट उत्तर प्रदेश उम्र 44, जो बद्रीपुर ने सब्जी फ्रूट का काम करता है, ने बीते दिनों अपनी फेसबुक आईडी पर भारत विरोधी आपत्तिजनक पोस्ट डाली थी। जिस पर ASI गोपाल कृष्ण

अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पांवटा साहिब द्वारा उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध U/S 152 BNS के तहत मामदा दर्ज किया गया है। आरोपी को सोमवार को माननीय अदालत में पेश कर किया जाएगा। एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि की है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    