Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास स्कूल बॉयज टीम का अंडर-14 टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन, हैंडबॉल में रहे उपविजेता ddnewsportal.com

Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास स्कूल बॉयज टीम का अंडर-14 टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन, हैंडबॉल में रहे उपविजेता
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इडिया के तहत जिला सिरमौर की अंडर -14 बॉयज की जिला स्तर प्रतियोगिता मानपुर देवड़ा में 11 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक आयोजित हुई। जिसमें हैंडबॉल खेल मे जिला सिरमौर के शहीद कमल कांत मेमोरियल विद्यालय कोटड़ी व्यास के जूनियर खिलाड़ियों ने हैंडबॉल खेल मे अच्छा प्रदर्शन करते हुऐ सेकंड प्लेस व ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल मुकाबला बराबरी के चलते लास्ट मिनट मे कंगर धरायर की टीम में एक गोल से विजेता का खिताब जीता। वहीं कोटडी व्यास उपविजेता रही।
खिलाड़ियो में कैप्टन पारिश, आर्यन, अंकित, राहुल, लकी, अंश, आर्यन, दिव्यांशु, पीयूष आदि ने टीम की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करते हुये उपविजेता का खिताब जीता। कोच धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। टीम मैनेजर बॉयज बलदेव चौधरी ने बताया कि टीम ने सभी मेचो में अच्छा प्रदर्शन किया, इसके लिए सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र है।
वहीं, स्कूल प्रिंसिपल, स्कूल स्टाफ, एस एम सी अध्यक्ष व सदस्यों व पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने इन सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। पंचायत प्रधान सुरेश कुमार व एसएमसी प्रधान मानसिंह ने शारीरिक शिक्षक को व सभी स्टाफ को इन खिलाड़ियों के पेरेंट्स को भी इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि स्कूल पहुंचने पर इन खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया जाएगा। प्रिंसिपल रघुवीर तोमर ने कहा हमें उम्मीद है कि इनमें से जो खिलाड़ी सेलेक्ट हुए वे स्टेट लेवल पर भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।