Paonta Sahib: पाँवटा साहिब काॅलेज में डिजास्टर मेनेजमेंट पर दी छात्रों को अहम जानकारी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब काॅलेज में डिजास्टर मेनेजमेंट पर दी छात्रों को अहम जानकारी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब काॅलेज में डिजास्टर मेनेजमेंट पर दी छात्रों को अहम जानकारी

श्री गुरु गोबिंद सिंह राजकीय महाविद्यालय, पाँवटा साहिब के Disaster Management Cell द्वारा “आपदा नहीं, लचीलापन को निधि दें” (Fund Resilience, Not Disaster) विषय पर एक जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आपदा प्रबंधन, पूर्व तैयारी और आपदा के बाद राहत कार्यों की बजाय लचीलापन (Resilience) में निवेश के महत्व के बारे में जागरूक करना था। इस व्याख्यान में लगभग 100 छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। यह व्याख्यान प्रो. संदीप शर्मा और प्रो. पूजा भाटी द्वारा पावरपॉइंट प्रेज़ेंटेशन (PPTs) के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। दोनों वक्ताओं ने बताया कि प्राकृतिक एवं मानवजनित आपदाएँ पूरी तरह टाली नहीं जा

सकतीं, परंतु उनके प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है, यदि समाज और प्रशासन पूर्व तैयारी रखें। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि आपदा के बाद राहत कार्यों पर भारी धनराशि खर्च करने के बजाय पूर्व तैयारी और लचीलापन निर्माण पर निवेश अधिक प्रभावी और टिकाऊ समाधान है। प्रो. संदीप शर्मा ने अपने संबोधन में पूर्व चेतावनी प्रणाली, आपदा-प्रतिरोधक संरचनाओं के निर्माण और सामुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के महत्व पर जोर दिया। वहीं प्रो. पूजा भाटी ने सामुदायिक जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण और युवाओं की सक्रिय भागीदारी को आपदा प्रबंधन की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि लचीलापन केवल भौतिक ढांचे तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जागरूक, तैयार और एकजुट समुदायों के निर्माण में निहित है।

दोनों वक्ताओं ने छात्रों को प्रेरित किया कि वे वृक्षारोपण, जागरूकता अभियान, आपदा अभ्यास (Mock Drills) और सतत पर्यावरणीय प्रथाओं में सक्रिय रूप से भाग लें। उन्होंने यह भी कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण अनियमित वर्षा, तापमान वृद्धि और प्राकृतिक आपदाओं की आवृत्ति में वृद्धि हो रही है, परंतु पूर्व तैयारी और समुदाय की भागीदारी से इन प्रभावों को काफी हद तक कम किया जा सकता है। कार्यक्रम का समापन छात्रों द्वारा समाज में आपदा प्रबंधन और लचीलापन बढ़ाने के संकल्प के साथ हुआ। व्याख्यान को इसकी प्रेरक प्रस्तुति, व्यावहारिक दृष्टिकोण और ज्ञानवर्धक PPTs के लिए सराहा गया। यह आयोजन इस संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ कि आज लचीलापन में किया गया निवेश कल के सुरक्षित और सशक्त समाज की नींव रखता है।