Paonta Sahib: जगदीश चंद जुनेजा अस्पताल में दीवाली पर तोहफा, खून जांच पर भारी छूट... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: जगदीश चंद जुनेजा अस्पताल में दीवाली पर तोहफा, खून जांच पर भारी छूट...
पाँवटा साहिब के सूरजपुर स्थित मैनकाइंड ग्रुप द्वारा संचालित जगदीश चंद जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल द्वारा दीपावली के उपलक्ष पर विशेष तोहफा दिया जा रहा है। यहां पर 12 अक्तूबर 2025 से 31 अक्तूबर 2025 तक आम जनता के लाभार्थ हेतु खून की जांचों में भारी छूट प्रदान की जा रही है। जिसमें पहले
पैकेज के अंतर्गत सी.बी.सी., शुगर, लिपिड प्रोफाइल, लिवर एवं किडनी की जांच मात्र 650 रुपए में की जाएगी। दूसरे पैकेज में सी.बी.सी., शुगर, लिपिड प्रोफाइल, लिवर, किडनी, पिछले 3 महीने की शुगर की जांच (hba1c) एवं थाइरॉएड प्रोफाइल की जांच मात्र 1150 रुपये में तथा तीसरे पैकेज में सी.बी.सी., शुगर, लिपिड प्रोफाइल, लिवर, किडनी, पिछले तीन महीने की शुगर की जांच (hba1c), थाइरॉएड प्रोफाइल , विटामिन डी, ई.सी.जी. एवं छाती के एक्स-रे की जांच मात्र 1850 रुपए में की जाएगी।
अस्पताल प्रबंधन की तरफ से डॉक्टर संजीव सहगल ने कहा कि अस्पताल में सभी जांचों की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए एडवांस लैब स्थापित की गई है जो कि पूर्णता कंप्यूटराइज्ड है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति पैकेज नंबर दो एवं तीन में दी गई जांचें करवाएंगे उनके ब्लड ग्रुप की जांच मुफ्त की जाएगी। जांच करने वाले सभी लोगों के लिए ओ.पी.डी. कंसल्टेशन मुफ्त करवाई जाएगी तथा जगदीश चन्द जुनेजा अस्पताल में लोगों की सुविधा के लिए लैब 24 घंटे खुली रहेगी।