सतौन: शासन-प्रशासन को दिखाया आईना, दून प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश रमौल ने अपने खर्चें से की सतौन पुल की मुरम्मत ddnewsportal.com

सतौन: शासन-प्रशासन को दिखाया आईना, दून प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश रमौल ने अपने खर्चें से की सतौन पुल की मुरम्मत ddnewsportal.com

सतौन: शासन-प्रशासन को दिखाया आईना, दून प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश रमौल ने अपने खर्चें से की सतौन पुल की मुरम्मत 

कल यानी शुक्रवार 31 अक्तूबर से अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुका जी मेला आरंभ हो रहा है। इस मेले के लिए हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि उत्तर भारत से श्रद्धालु पहुंचते है। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के ज्यादातर भक्तजन पाँवटा साहिब-सतौन होकर श्रीरेणुका जी मेले के लिए आते हैं। लेकिन सतौन में प्रवेश द्वार पर गिरि नदी पर जो पुल बना हुआ है, उसकी एक-दो शीट्स लंबे समय से उखड़ी हुई थी, जिससे कभी भी हादसा हो सकता था। मीडिया ने कईं बार यह मुद्दा उठाया लेकिन न तो शासन प्रशासन के कानों में जूं रेंगी और न ही नेशनल हाईवे ऑथोरिटी को यह समस्या दिखाई दी। 

पुल की जर्जर स्थिति पर जब कोई कदम नहीं उठाया गया तब दून प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश रमौल ने पहल करते हुए स्वयं पुल पर लोहे की प्लेट लगवाई। स्थानीय लोगों ने उनकी इस पहल की सराहना की है। लंबे समय से पुल की टूटी सतह से वाहन चालकों को खतरा बना हुआ था, लेकिन शिकायतों के बावजूद विभागीय कार्रवाई नहीं हुई। अब मेले के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को कोई खतरा मोल नहीं लेना पड़ेगा साथ ही हिमाचल प्रदेश सरकार की साख भी बाहरी राज्य से आने वाले लोगों के बीच बनी रहेगी।