Paonta Sahib: स्टेट लेवल समूहगान प्रतियोगिता में दून वैली स्कूल भाटांवाली अव्वल ddnewsportal.com
Paonta Sahib: स्टेट लेवल समूहगान प्रतियोगिता में दून वैली स्कूल भाटांवाली अव्वल
पाँवटा साहिब के भाटांवाली स्थित दून वैली स्कूल ने राज्य स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके फिर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। ह स्कूल की प्रतिभाशाली टीमों ने क्रमशः सिरमौर जिले के अंबोया और हमीरपुर जिले में

आयोजित अंडर 19 बालिका और अंडर - 14 बालक वर्ग में अपने असाधारण संगीत कौशल और टीम भावना का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। छात्रों के मधुर प्रदर्शन और सामंजस्यपूर्ण समन्वय ने उन्हें निर्णायक मंडल और दर्शकों दोनों से भरपूर प्रशंसा दिलाई। यह उपलब्धि स्कूल और क्षेत्र के लिए गौरव की

बात है जो छात्रों के समर्पण और उनके संगीत शिक्षकों रामकिशन और कुलदीप के मार्गदर्शन को दर्शाती है। दून वैली स्कूल की प्रधानाचार्या शिवानी पांडे, स्कूल प्रबंधन और कर्मचारियों ने युवा गायकों को उनकी उत्कृष्ट सफलता के लिए बधाई दी और भविष्य की प्रतियोगिताओं में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की।