Paonta Sahib: दून वैली स्कूल की नोशी रमौल खेलेगी नेशनल, बैडमिंटन में बनी स्टेट चैंपियन ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: दून वैली स्कूल की नोशी रमौल खेलेगी नेशनल, बैडमिंटन में बनी स्टेट चैंपियन
पाँवटा साहिब के भांटावाली स्थित दून वैली स्कूल की नोशी रमौल उड़ीसा के बालांगीर में 21 से 25 नवंबर 2023 तक बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित की जाने वाली 35वीं योनेक्स सनराइज सब जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 (अंडर-13) में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी। शिमला में 17 से 19 अक्टूबर 2023 को हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर-13 राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में सिरमौर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए नोशी रमौल ने अंडर 13 गर्ल्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया और इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए हुआ है।

फाइनल मैच में सिरमौर जिले की नोशी रमौल ने कांगड़ा जिले की आराध्या चौधरी से सीधे सेटों में 21-11, 22-11 से विजय प्राप्त की। नोशी रमौल की माता पिंकी रमौल ने दून वैली स्कूल पांवटा साहिब की प्रिंसिपल शिवानी पांडे, उनके शिक्षक टीका राम और कोच विक्रांत शर्मा को हार्दिक बधाई दी। निरंतर सहयोग एवं सुविधाएं प्रदान करने के लिए पिंकी रमौल ने समाजसेवी संजय कौशल का भी हार्दिक धन्यवाद किया। उधर, स्कूल की प्रधानाचार्या शिवानी पांडेय ने भी नोशी की इस कामयाबी पर उसे बधाई दी है। 
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    