Paonta Sahib: प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अंशुल की टीम प्रथम, डिग्री कॉलेज में हुआ ये आयोजन... ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अंशुल की टीम प्रथम, डिग्री कॉलेज में हुआ ये आयोजन...
पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय के फिजो मैथ क्लब द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छह टीमों ने भाग लिया प्रथम चरण में भौतिक विज्ञान द्वितीय चरण में गणित व तृतीय चरण में समसामयिक घटनाओं से संबंधित प्रश्न पूछे गए क्विज कंपटीशन

में क्विज मास्टर के रूप में शिवांशी शर्मा एवं स्कोरर के रूप में यामिनी थी। अंशुल की टीम ने प्रथम स्थान, पलक की टीम ने द्वितीय व मोनिका की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर मनदीप गांधी, प्रोफेसर तनु चंदेल, प्रोफेसर वदना कंसल व प्रोफेसर चीनू बंसल मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से किया गया।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    