Paonta Sahib: गुरु नानक मिशन स्कूल की होनहार छात्राओं ने वाॅलीबॉल में जीता गोल्ड ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: गुरु नानक मिशन स्कूल की होनहार छात्राओं ने वॉलीबाल में जीता गोल्ड, 6 छात्राएं खेलेगी जिला स्तर पर
पाँवटा साहिब के शुभखेड़ा स्थित गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की देवी नगर ब्रांच की छात्राओं ने अंडर-14 खेल-कूद प्रतियोगिता में विजय पताका लहराई है। बीते 8 अगस्त 2023 से 10 अगस्त 2023 तक आयोजित ब्लॉक/ जोनल लेवल अंडर 14 गर्ल्स तथा बॉयज खेल प्रतियोगिता बीबी जीत कौर मेमोरियल स्कूल, पाँवटा साहिब में आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में गुरु नानक

मिशन पब्लिक स्कूल की छात्राओं की वॉलीबॉल टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में जामनीवाला स्कूल की टीम को 25/7 तथा 25/8 से हराकर स्वर्ण पदक पदक पर कब्जा किया । यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि इस टीम की 6 छात्राएं जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित की गई हैं। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा देवी नगर ब्रांच की

प्रधानाध्यापक कमलजीत कौर ने हर्ष प्रकट करते हुए पुरस्कार पाने वाले छात्रों की पीठ थपथपाई तथा उन्हें निकट भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की तथा टीम की कोच सुश्री नीतू ठाकुर तथा किरण जस्सल की सराहना की। छात्राओं का इस प्रकार खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेना तथा पुरस्कार पदक प्राप्त करना नारी सशक्तिकरण का एक ज्वलंत उदाहरण है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    