Paonta Sahib: NEET परीक्षा में कशिश अग्रवाल का ऑल इंडिया शानदार रैंक ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib: NEET परीक्षा में कशिश अग्रवाल का ऑल इंडिया शानदार रैंक
V C Classes की छात्रा ने हासिल किये 98.01 परसेंटाइल, टीचर विनीत चतुर्वेदी ने दी बधाई

पाँवटा साहिब के एक कोचिंग सेंटर की छात्रा कशिश अग्रवाल ने NEET परीक्षा में देशभर में अपनी प्रतिभा का डंका बजाया है। वीसी क्लासिज नाम के कोचिंग सेंटर की छात्रा कशिश पुत्री पंकज अग्रवाल ने उक्त प्रतिष्ठित परीक्षा में 584 अंक यानि 98.01 परसेंटाइल अंक हासिल कर पाँवटा साहिब, जिला सिरमौर ही नही

बल्कि हिमाचल प्रदेश का नाम देश में रोशन किया है। कशिश का ऑल इंडिया 5129वां रैंक है। पाँवटा साहिब के बद्रीपुर महादेव काम्प्लेक्स में स्थित उक्त कोचिंग सेंटर के संचालक विनीत कुमार चतुर्वेदी ने कशिश अग्रवाल की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कशिश के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    