HP Weather Update: हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम, इस दिन से बारिश-बर्फबारी की संभावना... ddnewsportal.com

HP Weather Update: हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम, इस दिन से बारिश-बर्फबारी की संभावना... ddnewsportal.com

HP Weather Update: हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम, इस दिन से बारिश-बर्फबारी की संभावना...

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। बीते दिनों की बर्फबारी के कारण आ रही दिक्कतों से प्रदेश अभी ठीक से उभर नहीं पाया है कि मौसम विभाग ने फिर बड़ी चेतावनी दे डाली है। राज्य में कुदरत के तेवर फिर तीखे होने वाले हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चेतावनी जारी की है कि राज्य में अगले चार दिनों तक भारी बारिश और बर्फबारी का दौर फिर से शुरू हो सकता है। वर्तमान में भले ही राजधानी शिमला सहित कुछ हिस्सों में धूप खिली हो, लेकिन 30 जनवरी से ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से 31 जनवरी से 3 फरवरी के बीच अधिकांश क्षेत्रों में मौसम खराब रहेगा, जबकि 1 फरवरी के लिए भारी हिमपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उधर, बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के जख्म अभी भरे नहीं हैं। प्रदेश भर में मनाली-लेह और रामपुर-किन्नौर समेत चार नेशनल हाईवे और लगभग 800 से अधिक सड़कें अब भी बंद हैं। बिजली और पानी की किल्लत ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं; राज्य में करीब 3,000 ट्रांसफार्मर ठप हैं और 100 से अधिक पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। पर्यटन नगरी मनाली में हालात बेहद नाजुक हैं, जहां कई गांवों में 18 घंटे से अधिक समय से 'ब्लैकआउट' है और सैकड़ों पर्यटक फंसे हुए हैं।