HP Weather Update: हिमाचल में 6 अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट, 4 अगस्त को 10 जिले अलर्ट के जद में ddnewsportal.com

HP Weather Update: हिमाचल में 6 अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट, 4 अगस्त को 10 जिले अलर्ट के जद में
हिमाचल प्रदेश में मौसम अभी खराब बना रहेगा। अगले 6 दिनों तक मौसम विभाग ने बादिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 6 अगस्त तक कई जिलों में बारिश का यैलो अलर्ट रहेगा। शुक्रवार को 5 जिलों कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला व सिरमौर, 2 अगस्त को शिमला, सोलन व सिरमौर, 3 अगस्त को 7 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व सिरमौर, 4 अगस्त को 10 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में एक-दो स्थानों में भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।
उधर, राज्य में वीरवार काे यैलो अलर्ट के बीच में शिमला सहित कुछ हिस्सों में वर्षा का दौर जारी रहा। इस दाैरान शिमला में 1, सुंदरनगर में 11, ऊना में 4, नाहन में 2, केलांग में 1, मंडी में 9, जुब्बड़हट्टी में 2, धौलाकुंआ में 4, नेरी में 15 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि कांगड़ा में बूंदाबांदी हुई।
बता दें कि जुलाई माह में सामान्य बारिश हुई है। इस माह में होने वाली सामान्य वर्षा 255.9 मिलीमीटर होती है, जबकि इस माह में 255.4 मिलीमीटर मेघ बरसे हैं। हालांकि इस अवधि में सबसे अधिक जिला शिमला में 71 फीसदी, मंडी में 58 फीसदी अधिक मेघ बरसे हैं, जबकि लाहौल-स्पीति में सबसे कम माइनस 77 फीसदी वर्षा रिकाॅर्ड की गई है।