Sirmour: जिला सिरमौर कबड्डी संघ के चुनाव 3 अगस्त को शिलाई पंचायत भवन में ddnewsportal.com

Sirmour: जिला सिरमौर कबड्डी संघ के चुनाव 3 अगस्त को शिलाई पंचायत भवन में
जिला सिरमौर कबड्डी संघ के चुनाव 3 अगस्त, 2025 को शिलाई के पंचायत घर परिसर में 11 बजे सुबह करवाये जायेंगे। इस चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष व ईमानदारी से करवाने के लिये जिला कबड्डी संघ ने हिमाचल कबड्डी संघ व जिला खेल अधिकारी
कार्यालय से पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्ति करने बारे पत्र लिख उपस्थित रहने का आग्रह किया हैं। सिरमौर कबड्डी संघ के महासचिव ग्यार सिंह नेगी ने उन सभी खेल प्रेमियों व सक्रिय सदस्यों से आग्रह किया हैं कि इस चुनाव बैठक में क्षेत्रवाद, राजनीतिवाद व व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर कबड्डी के उत्थान के लिये बढ़ चढ़ कर भाग लेकर सिरमौर कबड्डी संघ व खिलाड़ियों, जो कि पहले हैं बुलंदियों पर हैं, को और आगे लें जाने के लिये निष्पक्ष, ईमानदार व सेवाभाव की भावना रखने वाले सदस्यों को चुन कर सिरमौर कबड्डी संघ के चुनाव संपन्न करवाये जायेंगे। इस मौके पर सिरमौर कबड्डी संघ के सभी पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य अवश्य उपस्थित रहे।