Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में किसान सभा का प्रदर्शन, उठाई ये माँगे... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में किसान सभा का प्रदर्शन, उठाई ये माँगे... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब में किसान सभा का प्रदर्शन, उठाई ये माँगे...

हिमाचल किसान सभा सिरमौर और हिमाचल सेब उत्पादक संघ ने पाँवटा साहिब एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह से रोश रैली निकाली गई जो एसडीएम कार्यालय तक पहुंची। किसानों ने उच्च न्यायालय के आदेश पर हो रही जमीन से बेदखली और मकानों की बाड़बंदी का विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम के माध्यम से सरकार को मांग पत्र भी भेजा।

हिमाचल किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष राजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि गरीब परिवारों और लघु किसानों की जमीन से बेदखली पर रोक लगाई जाए। वन संरक्षण अधिनियम 1980 में संशोधन कर राज्य सरकार को वन भूमि बांटने का अधिकार दिया जाए। किसानों के कब्जे वाली 5 बीघा तक की जमीन को नियमित किया जाना चाहिए। वन अधिकार अधिनियम 2006 को प्रभावी रूप से लागू किया जाए।

राजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि सरकार ने अलावा शहरी क्षेत्रों में 2 बिस्वा और ग्रामीण क्षेत्रों में 3 बिस्वा जमीन देने की बात कही थी लेकिन अभी तक नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि बजट सत्र के दौरान 20 मार्च को प्रदेश भर से लोग विधानसभा पहुंचे थे और मुख्यमंत्री के समक्ष बात रखी थी उसके बाद राजस्व मंत्री ने एफआरए कानून 2006 की लागू करने की बात कही लेकिन धरातल पर अभी तक कुछ नहीं हुआ है।