Paonta Sahib Accident News: मोटरसाइकिल चालक कर रहा था ओवरटेक तभी आया ट्रैक्टर की चपेट में, दर्दनाक हादसा.. ddnewsportal.com
 
                                Paonta Sahib Accident News: मोटरसाइकिल चालक कर रहा था ओवरटेक तभी आया ट्रैक्टर की चपेट में, दर्दनाक हादसा..

पाँवटा साहिब पुलिस उपमंडल के तहत माजरा पुलिस चोकी के अंतर्गत कोलर मे ट्रैक्टर से ओवरटेक करते हुए मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे बाइक चालक युवक की मौत हो गई। हादसा बीती रात का है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

पुलिस के मुताबिक बीती रात को कोलर में एक मोटरसाइकिल चालक एक ट्रैक्टर, जिसके पीछे एक गेन्हू निकालने वाली मशीन लगी हुई थी, से ओवरटेक करते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें मोटर साईकिल के चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान

लोकेश (22 वर्ष) पुत्र गिरीश निवासी गांव रामपुर भारापुर डा धौलाकुआं तहसील पांवटा जिला के रुप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लिया और नाहन मेडिकल कॉलेज मेऊ पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने मामला की पुष्टि की है।

 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    