होगा अमृत संचार- सजेगा कवि दरबार- ddnewsportal.com

होगा अमृत संचार- सजेगा कवि दरबार- ddnewsportal.com

होगा अमृत संचार- सजेगा कवि दरबार

गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब मे होला मोहल्ला पर कोरोना के चलते सूक्ष्म रूप से हो रहे कार्यक्रम, मंगलवार को होगा समापन

गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब मे इस बार 337वां होला मोहल्ला मनाया जा रहा है। यह मोहल्ला सोमवार 30 मार्च तक बड़ी श्रद्वा व कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सूक्ष्म रूप से मनाया जा रहा है। प्रबंधक कमेटी गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब के उपप्रधान जत्थेदार सरदार हरभजन सिंह व प्रबंधक जागीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुद्वारा साहिब मे होला महल्ला 26 मार्च को सुबह 6 बजे शीष महल मे भोग श्री अखंड पाठ साहिब तथा कीर्तन दरबार से

शुरु हो गया है। कोरोना वायरस के चलते इस बार नगर कीर्तन नही निकाला गया। उन्होने बताया कि रविवार यानि आज दीवान सुबह साढ़े नो बजे से सांय 4 बजे तक सजेगा तथा रात को कवि दरबार सजेगा। जिसमें उच्च कोटि के पंथक कवि अपने सुंदर रचनाओं सुनाकर संगतो को निहाल करेंगे। इसमें गुरू घर के महान कीर्तनीय ढाढी जत्थे, गुरमत प्रचार एंव विद्वान संगतो को निहाल करेगे। 29 मार्च सोमवार को होली के अवसर पर निशान साहिब की सेवा व अमृत संचार प्रातः 10 बजे से आरंभ हो जाएगा। 30 मार्च दिन मंगलवार को होला महल्ला का सभी संगत रल मिलकर विधिवत समापन करेंगे।