HP BOSE Exam News: 10वीं और 12वीं कक्षाओं के प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, पढ़ें कब से... ddnewsportal.com
HP BOSE Exam News: 10वीं और 12वीं कक्षाओं के प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, पढ़ें कब से...
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बाेर्ड द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए 10वीं और 12वीं के साथ-साथ राज्य ओपन स्कूल (एसओएस) 10वीं और 12वीं कक्षाओं के नियमित विद्यार्थियाें की प्रैक्टीकल परीक्षाएं आयाेजित की जा रही हैं। प्रदेश स्कूल

शिक्षा बाेर्ड के सचिव डाॅ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि 10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्रैक्टीकल परीक्षाओं का आयाेजन 20 से 28 फरवरी तक किया जा रहा है।
उन्हाेंने बताया कि उक्त परीक्षा आंतरिक रूप से संबंधित विद्यालय/अध्ययन केंद्र के स्तर पर आयोजित की जाएगी और इसके प्रश्न पत्र संबंधित विषय शिक्षक द्वारा अपने स्तर पर मौके पर ही तैयार किए जाएंगे। इसके साथ ही प्रैक्टीकल फाइल,

पुरस्कार सूची और विस्तृत निर्देश स्कूल/अध्ययन केंद्र आईडी के माध्यम से ऑनलाइन प्रदान किए जाएंगे। वहीं वोकेशनल विषयाें (एनएसक्यूएफ) की प्रैक्टीकल परीक्षा की डेटशीट आरएमएसए व एनएसडीसी निदेशालय द्वारा अलग से जारी की जाएगी।