Sirmour: क्लासिकल एंड वर्नाकुलर अध्यापक संघ सिरमौर ने की शिक्षा उपनिदेशक से मुलाकात, उठाई ये अहम माँगे... ddnewsportal.com

Sirmour: क्लासिकल एंड वर्नाकुलर अध्यापक संघ सिरमौर ने की शिक्षा उपनिदेशक से मुलाकात, उठाई ये अहम माँगे... ddnewsportal.com

Sirmour: क्लासिकल एंड वर्नाकुलर अध्यापक संघ सिरमौर ने की शिक्षा उपनिदेशक से मुलाकात, उठाई ये अहम माँगे...

हिमाचल प्रदेश राजकीय क्लासिकल एंड वर्नाकुलर (C&V) अध्यापक संघ जिला सिरमौर की जिला कार्यकारिणी ने शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक कार्यालय नाहन के साथ शिष्टाचार भेंट की। जिला अध्यक्ष यशपाल ठाकुर और महासचिव कांता ठाकुर की अगुवाई में हुई इस भेंट के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। सबसे पहले संघ ने उपनिदेशक को गत 12 अप्रैल 2025 को हुए जिला के  त्रैवार्षिक चुनाव में निर्वाचित जिला कार्यकारिणी की सूची दी। इस दौरान शिक्षा उपनिदेशक द्वारा जिले के समस्त विद्यालयों के पढ़ रहे विद्यार्थियों की शिक्षा गुणवत्ता तथा विद्यार्थियों की संख्या को बढ़ाने बारा मुख्य रूप से बढ़ावा दिया। 

संघ ने शिक्षा उपनिदेशक के माध्यम से टीजीटी पदनाम के लिए सरकार का धन्यवाद किया तथा हाथ ही ओपीएस के लिए भी सरकार का आभार प्रकट किया गया। कक्षा 5 और 8 में डिटेंशन प्रक्रिया की सराहना की गई। माध्यमिक विद्यालय में कला अध्यापकों के पदों को यथावत रखने बारे तथा कक्षा विषय का पाठ्यक्रम में सुधार व बदलने बारे में विशेष रूप से चर्चा हुई। 

इन सभी बिंदुओं को उपनिदेशक ने बड़े ही गंभीर रूप से सुना तथा अपना सकारात्मक स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने संघ को पूर्ण आश्वस्त किया कि शिक्षकों और शिक्षा विद्यार्थियों का कोई भी कार्य कार्यालय स्तर पर बाधित नहीं होगा तथा हर कार्य को अविलंब पूरा किया जाएगा। इस मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष यशपाल ठाकुर, जिला महासचिव कांता ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश चंद ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।