Himachal News: शाॅपकीपर की बेटी बनी भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट, हिमाचल के इस जिले से... ddnewsportal.com
 
                                Himachal News: शाॅपकीपर की बेटी बनी भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट, हिमाचल के इस जिले से...
हिमाचल प्रदेश की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी कामयाबी की इबारत लिखती जा रही है। अब राज्य के हमीरपुर जिले के बल्ह गांव की शिवानी ठाकुर (25) मिल्ट्री नर्सिंग सर्विसेज टैस्ट पास करके भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बनी है। शिवानी ठाकुर के पिता सुरजीत ठाकुर दुकान करते हैं। अब छोटे से गांव और छोटे से दुकानदार की बेटी भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट बनी है, जिसके चलते पूरे गांव में खुशी की लहर है। शिवानी ठाकुर ने बताया कि उसने हिम अकैडमी स्कूल से जमा-2 तक मेडिकल में पढ़ाई पूरी की। इसके बाद बीएससी नर्सिंग की 4 साल तक की पढ़ाई मॉडन नर्सिंग कॉलेज शिमला से की। इसके बाद शिवानी ने कांसैप्ट आरएनए कोचिंग सैंटर जयपुर में टैस्ट की तैयारी की।

शिवानी ने बताया कि 14 जनवरी को टैस्ट दिया था और 14 मार्च को उसका रिजल्ट आया और उसमें पास हो गई। इसके बाद 18 मार्च को पर्सनल टैस्ट हुआ व 19 मार्च को मेडिकल हुआ। उन्होंने बताया कि सोमवार को उन्हें भारतीय सेना में बतौर लैंफ्टिनैंट पद पर तैनाती का पत्र मिला है। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त को वह आर्मी 151 अस्पताल गुवाहाटी में ज्वाइनिंग देंगी। शिवानी ने बताया कि उसकी बचपन से ही तमन्ना थी कि वह भारतीय सेना में जाऊं, जोकि आज पूरी हुई है। शिवानी ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    