HP Lecturers Association News: पढ़ाते समय फोटो खींचने पर बिफरा प्रवक्ता संघ ddnewsportal.com
HP Lecturers Association News: पढ़ाते समय फोटो खींचने पर बिफरा प्रवक्ता संघ
हिमाचल प्रदेश विद्यालय प्रवक्ता संघ ने एक समाचार पत्र में उपनिदेशक कांगड़ा के निर्देश का हवाला देकर प्रवक्ताओं को नवी तथा दसवीं कक्षाओं को पढ़ाते समय फोटो खींचने के आदेश का कड़ा विरोध किया तथा इसे सम्पूर्ण शिक्षक वर्ग को अपमानित करने वाला काला आदेश करार दिया।

प्रवक्ता संघ राज्य चेयरमैन सुरेंद्र पुंडीर ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि शिक्षा विभाग से ही पदोन्नत हुए किसी शिक्षा अधिकारी से ऐसी अपेक्षा नहीं की जा सकती थी। वर्तमान परिस्थितियों में जब स्विफ्ट चैट, हाजरी रजिस्टर बायोमैट्रिक्स, सी सी टीवी कैमरा आदि लगभग आधा दर्जन माध्यमों से विद्यालय में शिक्षकों की हाजरी लगवाई जा रही है अब इन नए निर्देशों से उपरोक्त अधिकारी क्या प्रदर्शन करना चाहती हैं। संघ के चेयरमैन ने कहा कि इस प्रकार के स्वयंभू आदेश किसी भी सूरत में लागू नहीं होंगे तथा इन निर्देशों को यदि वापिस नहीं लिया गया तो संघ मुख्यमंत्री तथा शिक्षा मंत्री से इस प्रकार के बेबुनियादी निर्देश जारी कर शिक्षकों तथा सरकार एवं शिक्षा विभाग के सौहार्दपूर्ण संबंधों को बिगाड़ कर आंदोलन हेतु प्रेरित करने वाले उक्त उपनिदेशक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का निवेदन करेगा।

प्रवक्ता संघ प्रतिनिधियों ने कहा कि जो प्रवक्ता वर्ग वर्षों से सैकड़ों विद्यालयों को बिना प्रधानाचार्य तथा बिना किसी अतिरिक्त आर्थिक लाभ के चला रहा है तथा उसके बावजूद भी बेहतर से बेहतर परीक्षा परिणाम दे रहा है, यह निर्देश उनके मनोबल को गिराने का घिनौना प्रयास है जिसकी कड़ी भर्त्सना होगी। प्रवक्ता संघ प्रतिनिधि ने कहा कि जो प्रवक्ता संघ गुणात्मक शिक्षा एवं शिक्षा विभाग में सुधार के सरकार के प्रत्येक निर्णय का समर्थन करता आया हैं तथा सभी सरकारी नीतियों को धरातल पर व्यवहारिक रूप देने हेतु भरसक प्रयास कर रहा है वह संघ इस प्रकार के अपमानजनक निर्णय के कड़े विरोध का मादा भी रखता है। राज्य चेयरमैन ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय तथा तहसील मुख्यालय के पी एम श्री एवं सी बी एस सी हेतु प्रस्तावित विद्यालयों सहित सैकड़ों विद्यालयों में प्रधानाचार्य के पद वर्षों से रिक्त है जिस से जहां एक ओर गुणात्मक शिक्षा पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा हैं। वहीं दशकों से पदोन्नति की राह देख रहे प्रवक्ता इसी पद से ही सेवानिवृत हो रहे है। अतः सरकार द्वारा शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में प्रधानाचार्य के पद पर पदोन्नति हेतु अलग डी पी सी बनाए जाने से पदोन्नति अविलंब हो जाएगी।