Kafota: डिग्री कॉलेज की वार्षिक एथलेटिक मीट संपन्न, विनय बेस्ट एथलीट... ddnewsportal.com
Kafota: डिग्री कॉलेज की वार्षिक एथलेटिक मीट संपन्न, विनय बेस्ट एथलीट...
नागरिक उपमंडल कफोटा के राजकीय महाविद्यालय कफोटा का तृतीय वार्षिक एथलेटिक मीट सीनियर सेकेंडरी स्कूल शावगा कांडो मैदान में उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारत भूषण मोहिल, निदेशक, को-ऑपरेटिव बैंक उपस्थित रहे। वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में विश्वजीत बंसल, सेवानिवृत्त एसोसिएट प्रोफेसर, ने समारोह की शोभा बढ़ाई। दोनों विशिष्ट अतिथियों ने खिलाड़ियों के उत्साह, अनुशासन और प्रदर्शन की सराहना की तथा उन्हें जीवन में खेलों के महत्व से अवगत कराया।

इस एथलेटिक मीट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बेस्ट एथलीट (बॉयज़) का खिताब विनय, बी.ए. तृतीय वर्ष, को मिला।
बेस्ट वॉलंटियर (गर्ल्स) के रूप में निकिता शर्मा, बी.ए. तृतीय वर्ष, को सम्मानित किया गया।

समारोह की अध्यक्षता राजकीय महाविद्यालय कफोटा के प्राचार्य डॉ. कुलदीप सिंह ने की। इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष धनवीर सिंह पुंडीर भी मौजूद रहे। उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल युवाओं में खेल भावना का विकास करते हैं, बल्कि शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, अध्यापकों तथा आयोजन समिति का सफल कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया। एथलेटिक मीट का समापन पुरस्कार वितरण और राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। इस दौरान जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, अतर सिंह पुंडीर, दया राम पुंडीर, एसोसिएट प्रोफेसर अनिकेत पुंडीर आदि अनेको गणमान्य लोग मौजूद रहे।