Himachal News: हिमाचल में चिट्टे पर करारा प्रहार: मुख्यमंत्री के संकल्प को ज़मीन पर उतारती हिमाचल पुलिस ddnewsportal.com
HP Police Action: 121 लोकेशनों पर एक साथ कार्रवाई, ड्रग नेटवर्क पर निर्णायक हमला, हिमाचल पुलिस का राज्यव्यापी मेगा ऑपरेशन
चिट्टे पर करारा प्रहार: मुख्यमंत्री के संकल्प को ज़मीन पर उतारती हिमाचल पुलिस
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीते 15 नवम्बर को स्पष्ट कहा था कि “हिमाचल को चिट्टा-मुक्त बनाना कोई राजनीतिक घोषणा नहीं, बल्कि सरकार का अडिग संकल्प है।” उन्होंने यह भी दोहराया था कि ड्रग-माफिया को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव कठोर कदम उठाए जाएंगे, और किसी भी कीमत पर युवाओं को नशे की गिरफ्त में नहीं जाने दिया जाएगा।
इसी दिशा में हिमाचल प्रदेश पुलिस ने फिर से प्रदेशभर में एक साथ 121 स्थानों पर बड़ी कार्रवाई कर चिट्टा तस्करों के नेटवर्क पर कड़ा तथा निर्णायक प्रहार किया। यह ऑपरेशन कई दिनों की गोपनीय प्लानिंग, तकनीकी विश्लेषण, डिजिटल सर्विलांस और फील्ड इनपुट के आधार पर चलाया गया। पुलिस टीमों ने 121 लोकेशनों पर दबिश दी, जिसमें 09 मामलों में नशीले पदार्थ बरामद हुए।

सभी 13 पुलिस जिलों में की गई संयुक्त कार्रवाई में 3.77 किलोग्राम चरस, 12.38 ग्राम चिट्टा, 88.1 ग्राम अफीम, 1.15 किलोग्राम पोस्त-डोडा, एक देसी कट्टा और ₹63,000 नकद बरामद हुए।
जिलेवार देगें तो कांगड़ा में 9 स्थानों पर दबिश जिसमें देहरा क्षेत्र: 3.5 किग्रा चरस और ₹63,000 नकद बरामद तथा नूरपुर: 13 स्थानों पर दबिश, 4.17 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
चंबा में 13 स्थानों पर दबिश, 6.23 ग्राम चिट्टा बरामद
बद्दी में 14 स्थानों पर कार्रवाई में एक देसी कट्टा बरामद हुआ।
सोलन व सिरमौर में 243 ग्राम चरस व 86.63 ग्राम अफीम बरामद हुई , जबकि कुछ संदिग्धों पर निगरानी जारी है
कुल्लू मे 5 स्थानों पर दबिश में 0.98 ग्राम चिट्टा व 17 ग्राम चरस बरामद, मंडी व हमीरपुर 6 स्थान व हमीरपुर: 11 स्थान पर दबिश हुई।
ऊना 12 स्थानों पर दबिश में 783 ग्राम पोस्ता-भूस बरामद, बिलासपुर में 8 स्थानों पर दबिश में अफीम, पोस्ता-भूस, चरस, चिट्टा और डिजिटल वजन मशीन बरामद तथा लाहौल–स्पीति में 2 स्थानों पर कार्रवाई हुई।
इस दौरान 18 संदिग्ध अपराधी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। उनकी गिरफ्तारी को अभियान तेज कर दिया है।
121 में से 18 संदिग्ध अपने स्थानों पर मौजूद नहीं मिले। उनकी पहचान और लोकेशन की पुष्टि कर पुलिस ने गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज कर दी है।

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह एक लंबा और निर्णायक अभियान है और आगे की कार्रवाई में नेटवर्क-आधारित सर्विलांस, रियल-टाइम मॉनिटरिंग, डिजिटल एवं तकनीकी विश्लेषण, फील्ड-एक्शन और इंटरडिपार्टमेंटल कोऑर्डिनेशन, सीमा–क्षेत्रों में विशेष निगरानी तथा ट्रांस-बॉर्डर ड्रग नेटवर्क पर फोकस करना है। पुलिस का लक्ष्य है कि “ड्रग-नेटवर्क की हर कड़ी तक पहुँचना और उसे पूरी तरह खत्म करना।”
हिमाचल प्रदेश पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी चिट्टा–संबंधित सूचना तुरंत साझा करें, आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। समाज को नशे से बचाने में जनभागीदारी ही सबसे बड़ी ताकत है।