HRTC बस चालक को चलती बस मे आया चक्कर ddnewsportal.com
 
                                HRTC बस चालक को चलती बस मे आया चक्कर
हरिद्वार से शिमला के लिए निकली अनियंत्रित बस टकराई रेलिंग से, इतनी सवारियां...
हरिद्वार से शिमला आ रही एचआरटीसी की एक बस हादसे का शिकार होने से बच गई। बस में सवार यात्रियों की जान बच गई। बस अगर रेलिंग से नहीं टकराती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हुआ यूं कि एचआरटीसी की एक बस हरिद्वार से शिमला के लिए आ रही थी। इस दौरान बस चालक परवीन को अचानक चक्कर आ गया और बस अनियंत्रित हो गई। हालांकि अनियंत्रित

बस एक रेलिंग से टकरा गई और रूक गई और बस में सवार 12 यात्रियों की जान बच गई। बस यदि रेलिंग से नहीं टकराती तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बस के भीतर से सभी सवारियों को सकुशल बाहर निकाला। सीओ सिटी हरिद्वार अभय प्रताप सिंह ने बताया कि बस में कुल 12 सवारियां थी। लेकिन किसी को चोट नहीं आई है।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    