घर से बाइक लेकर निकला नौजवान कुछ ही दूरी पर हुआ हादसे का शिकार ddnewsportal.com
 
                                    Himachal Accident News: HRTC बस से टक्कर पर युवक की मौत
घर से बाइक लेकर निकला नौजवान कुछ ही दूरी पर हुआ हादसे का शिकार, यहां की है घटना...
हिमाचल प्रदेश हादसों का प्रदेश बनता जा रहा है। रौजाना सडक हादसों में कोई न कोई अपनी जान गवां रहा है। अब एक 17 वर्ष के युवक की रोड़ एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत हुई है। मामला राज्य के जिला मंडी के उपमंडल करसोग का है। यहां घर से बाइक

लेकर निकला 17 वर्षिय युवक अभी कुछ दूरी ही तय कर पाया था कि सामने से आ रही एच.आर.टी.सी. की बस के टकराने से उसकी मौत हो गई। मामले की पुष्टि करते हुए डी.एस.पी. करसोग गीतांजलि ठाकुर ने बताया कि शिमला से माहूंनाग वाया बगश्याड़ आ रही एच.आर.टी.सी. की बस नंबर (एच.पी. 63 9874) के बगश्याड़ के समीप पहुंचते ही गलत दिशा से आ रही बाइक नंबर (एच.पी. 30 5370) के बीच भिड़ंत हो गई।
 भिड़ंत इतनी जोर से हुई कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना शाम के तकरीबन 5 बजे के आसपास हुई बताई गई है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक के शव को नागरिक
भिड़ंत इतनी जोर से हुई कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना शाम के तकरीबन 5 बजे के आसपास हुई बताई गई है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। युवक के शव को नागरिक

चिकित्सालय करसोग लाया गया है, जहां उसे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया। स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटना का शिकार हुए मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर 25,000 रुपए प्रदान कर दिए हैं।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    