सिरमौर: IIM Sirmaur ने वॉर हीरोज विंग कमांडर रवीश वशिष्ठ और स्क्वाड्रन लीडर अंकिता को किया सम्मानित ddnewsportal.com

सिरमौर: IIM Sirmaur ने वॉर हीरोज विंग कमांडर रवीश वशिष्ठ और स्क्वाड्रन लीडर अंकिता को किया सम्मानित
भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) सिरमौर गर्व और सम्मान की भावना से ओतप्रोत हो उठा जब उसने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर रवीश वशिष्ठ, जिन्हें हाल ही में “मेंशन-इन-डिस्पैचेज” राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया, और स्क्वाड्रन लीडर अंकिता, जो भारतीय वायुसेना की अधिकारी हैं, के सम्मान में एक सम्मान समारोह आयोजित किया।
इस आयोजन में छात्रों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने एकजुट होकर राष्ट्र सेवा के प्रति उनके असाधारण समर्पण और योगदान का उत्सव मनाया। परिसर का वातावरण गर्व, सम्मान और जिज्ञासा से भरा हुआ था जब दोनों अधिकारियों ने अपने अनुभव साझा किए और सेवा, दृढ़ता तथा नेतृत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
समारोह के दौरान विंग कमांडर रवीश वशिष्ठ ने अपने करियर के ऐसे क्षणों का वर्णन किया जो साहस और टीमवर्क का उदाहरण थे, जबकि स्क्वाड्रन लीडर अंकिता ने देश सेवा में लगन, अनुशासन और एकता के महत्व पर बल दिया। उनके विचारों ने आईआईएम सिरमौर समुदाय को गहराई से प्रेरित किया और छात्रों को अपने व्यक्तिगत और व्यावसायिक जीवन में इन मूल्यों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
आईआईएम सिरमौर के निदेशक प्रोफेसर प्रफुल्ल अग्निहोत्री ने अतिथियों का सम्मान करते हुए कहा, “हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हम विंग कमांडर रवीश वशिष्ठ और स्क्वाड्रन लीडर अंकिता की मेजबानी कर रहे हैं। उनका साहस और सेवा हमें यह याद दिलाते हैं कि सच्चा नेतृत्व समर्पण, ईमानदारी और निःस्वार्थता में निहित है। उनकी कहानी हमारे छात्रों को उद्देश्यपूर्ण नेतृत्व करने की प्रेरणा देती रहेगी।”
कार्यक्रम का समापन एक इंटरएक्टिव सत्र से हुआ, जिसमें छात्रों ने अधिकारियों से दबाव में नेतृत्व, राष्ट्रीय कर्तव्य और दृढ़ता जैसे विषयों पर बातचीत की। यह आयोजन एक सशक्त स्मरण बनकर उभरा कि सशस्त्र बलों के सिद्धांत — सेवा सर्वोपरि, साहस और सत्यनिष्ठा — भविष्य के व्यावसायिक नेताओं के लिए भी उतने ही आवश्यक हैं।
इस सम्मान समारोह के माध्यम से आईआईएम सिरमौर ने एक बार फिर राष्ट्र की सशस्त्र सेनाओं के प्रति अपनी श्रद्धा और सामाजिक रूप से जिम्मेदार, समर्पित और दृढ़ नेतृत्वकर्ताओं को विकसित करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।