Kafota: कफोटा डिग्री कॉलेज और जामना विद्यालय के मध्य ज्ञान की सांझेदारी का समझौता  ddnewsportal.com

Kafota: कफोटा डिग्री कॉलेज और जामना विद्यालय के मध्य ज्ञान की सांझेदारी का समझौता  ddnewsportal.com

Kafota: कफोटा डिग्री कॉलेज और जामना विद्यालय के मध्य ज्ञान की सांझेदारी का समझौता 

गिरिपार क्षेत्र के नागरिक उपमंडल कफोटा के राजकीय महाविद्यालय कफोटा और मस्तभोज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामना के बीच एक समझौता ज्ञापन हुआ है, जिसमें महाविद्यालय एवं स्कूल के बीच शैक्षणिक सहयोग, ज्ञान की सांझेदारी और शैक्षणिक संसाधनों की सांझेदारी का भरपूर आदान प्रदान किया जाएगा। 

ये एमओयू समझौता ज्ञापन डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य डाक्टर कुलदीप सिंह की पहल पर स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश चौहान के साथ हुआ। ये संसाधनों की सांझेदारी 5 वर्षों के लिए की गई है और आवश्यकता पड़ने पर आगे भी बढ़ाई जा सकती है। इस बात की जानकारी रमेश चौहान ने मीडिया को दी। इस उपलक्ष्य में आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामना में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कुलदीप सिंह द्वारा छात्रों को

संबोधित किया गया तथा उनको शिक्षा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उनके साथ असिस्टेंट प्रोफेसर अनिकेत पुंडीर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। उन्होंने छात्रों को करियर संबंधित मार्गदर्शन दिया तथा कफोटा राजकीय महाविद्यालय के बारे में जानकारी प्रधान की। उन्होंने महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी छात्रों को दी और उनको भविष्य में महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया। पाठशाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य ने इस समझौते का स्वागत किया है और आशा जताई है कि इससे शैक्षणिक माहौल बढ़ेगा और स्कूल के बच्चों को निश्चित तौर पर लाभ होगा।