Kafota: मस्तभोज के जामना स्कूल में वार्षिक समारोह, दसवीं के पहले बैच सहित मेधावियों को सम्मान ddnewsportal.com

Kafota: मस्तभोज के जामना स्कूल में वार्षिक समारोह, दसवीं के पहले बैच सहित मेधावियों को सम्मान  ddnewsportal.com

Kafota: मस्तभोज के जामना स्कूल में वार्षिक समारोह, दसवीं के पहले बैच सहित मेधावियों को सम्मान

नागरिक उपमंडल कफोटा के अंतर्गत मस्तभोज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामना में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे लोगों ने बढ़चढ़ के भाग लिया। समारोह में विद्यालय के पूर्व छात्र व वर्तमान में एसबीआई के मुख्य प्रबंधक ओमप्रकाश शर्मा निवासी गुद्दी ने मुख्यातिथि के तौर पर भाग लिया। वहीं विद्यालय के ही पूर्व छात्र गुरुदत्त चौहान ग्राम माशू, सेवानिवृत हिमाचल पथ परिवहन निगम निरीक्षक एवं कल्याण चौहान ग्राम कांडों च्योग सेवानिवृत उप निरीक्षक हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग तथा रति राम रंगवाल सेवानिवृत्त खंड शिक्षा अधिकारी ने बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप मे अपनी शिरकत समारोह में दी।

कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया। उसके पश्चाताप प्रधानाचार्य रमेश चौहान तथा स्टाॅफ ने आमंत्रित सदस्यों को शॉल वा टोपी भेंट की गई। ग्राम पंचायत कांडों च्योग के प्रधान श्यामदत शर्मा, जामना पंचायत के प्रधान सुरेश चौहान को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था। इसके अतिरिक्त इस पाठशाला के 1975 -76 दसवीं कक्षा की शैक्षणिक सत्र का पहले बेच के 7 छात्रों को सम्मानित करने हेतु आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर मस्तभोज के उन युवाओं को भी सम्मानित हेतु बुलाया गया जिन्होंने विशेष उपलब्धियां हासिल की है। जिनमें ग्राम गुद्दी से कुमारी निकिता जो राष्ट्रीय ऐथलीट है और डॉ अनिशा ग्राम गुद्दी तथा डॉ कार्तिक माशू, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड में एसडीओ कार्यरत रविंदर चौहान ग्राम कांडों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नशे पर जागरूकता का संदेश दिया। तथा राष्ट्र भक्ति के गानों से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। इसके अतिरिक्त हारूल, रासे इत्यादि गानों से दर्शक झूम उठे और मुख्यातिथि वा अन्यों को भी नाचने पर विवश कर दिया। मुख्यातिथि ने सभी छात्रों को शैक्षणिक ईनाम वितरित किए। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।