Himachal News: झूला पार करते नदी में गिरा युवक लापता- ddnewsportal.com
 
                                    Himachal News: झूला पार करते नदी में गिरा युवक
हिमाचल प्रदेश मे झूला पार करते हुए एक युवक नदी में गिर गया। युवक का फिलहाल कोई सुराग नही लग पाया है। मामला कुल्लू जिला के पार्वती घाटी का है। पुलिस भी ग्रामीणों के साथ युवक की तलाश में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक झूला पुल

पार करते हुए एक युवक पार्वती नदी में जा गिरा। लापता युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। मामला 30 जून शुक्रवार शाम का है। युवक रेवत राम (17) पुत्र दुनी चंद, कोलीबेहड़, डाकघर पीणी, कुल्लू शारनी के समीप पुल को पार कर रहा था। इस बीच उसका संतुलन बिगड़ गया। बताया जा रहा है कि झूला पुल पार करने से पहले उसकी परिजनों से बात हुई

थी। रविवार को भी युवक की तलाश पार्वती नदी के किनारे ग्रामीण करते रहे लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस भी ग्रामीणों के साथ तलाश में जुटी है। ग्राम पंचायत पीणी के प्रधान हिम सिंह ने कहा कि हादसे के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं।
 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    