Himachal Accident News: सड़क पार करते बुजुर्ग के साथ हो गया हादसा ddnewsportal.com
 
                                    Himachal Accident News: सड़क पार करते बुजुर्ग के साथ हो गया हादसा
ट्रक के नीचे आने से दर्दनाक मौत, पुलिस जुटी जांच में
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत है। पुलिस थाना अर्की के अंतर्गत शालाघाट में सड़क पार करते समय एक व्यक्ति की ट्रक के नीचे आ गया जिस कारण

मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक एक बुजुर्ग शालाघाट में सड़क पार कर रहा था। इसी समय शिमला की ओर से आ रहे एक ट्रक के नीचे आ गया। मृतक की पहचान कन्हैया

राम (75) गांव जाबल गलोग डाकघर पलानिया तहसील अर्की के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि घटना के कारणों की छानबीन की जा रही है।

 
                         
   
              
   ddnewsportal
                                    ddnewsportal                                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
                                        
                                    