सिरमौर: JNV नाहन में NCC का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने दिया ये संदेश... ddnewsportal.com
सिरमौर: JNV नाहन में NCC का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने दिया ये संदेश...
जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन में आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (CATC) के छठे दिन एनसीसी कैडेट्स के सर्वांगीण विकास हेतु विविध शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इस अवसर पर पुलिसिंग, बदलते अपराध स्वरूप तथा समाज की भूमिका विषय पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) रामाकांत ठाकुर ने एनसीसी कैडेट्स को एक प्रभावशाली अतिथि व्याख्यान दिया। अपने संबोधन में उन्होंने साइबर अपराध, नशे से जुड़े अपराध, युवाओं की भूमिका तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने में नागरिकों की सहभागिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। व्याख्यान से कैडेट्स को समकालीन अपराधों की समझ विकसित करने में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

इसी क्रम में अग्निशमन विभाग, नाहन की टीम द्वारा अग्नि सुरक्षा पर व्याख्यान सह प्रदर्शन आयोजित किया गया। इसमें आग लगने की स्थिति में प्राथमिक सावधानियाँ, अग्निशमन उपकरणों का प्रयोग तथा आपदा के समय त्वरित प्रतिक्रिया का व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया, जिससे कैडेट्स में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी।
हिमाचल प्रदेश एनसीसी बटालियन, नाहन के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल जे.एस. चौहान ने पुलिस उपाधीक्षक रामाकांत ठाकुर तथा अग्निशमन विभाग की टीम को उनके सराहनीय योगदान हेतु स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और युवाओं के मार्गदर्शन में उनके प्रयासों की सराहना की।

शिविर के छठे दिन प्रशिक्षण गतिविधियों के अंतर्गत लाइव फायरिंग, शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, वॉलीबॉल प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इन गतिविधियों ने कैडेट्स में अनुशासन, नेतृत्व, टीम भावना एवं रचनात्मकता को सुदृढ़ किया।
