Kafota: कफोटा कॉलेज में एंटी-रैगिंग और HIV/AIDS जागरूकता संबंधी शपथ ग्रहण कार्यक्रम ddnewsportal.com

Kafota: कफोटा कॉलेज में एंटी-रैगिंग और HIV/AIDS जागरूकता संबंधी शपथ ग्रहण कार्यक्रम
गिरिपार क्षेत्र के नागरिक उपमंडल कफोटा के राजकीय महाविद्यालय कफोटा में विद्यार्थियों के बीच अनुशासन, सद्भावना और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एंटी-रैगिंग शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने यह संकल्प लिया कि वे किसी भी प्रकार की रैगिंग की गतिविधियों में सम्मिलित नहीं होंगे और न ही किसी को प्रोत्साहित करेंगे। उन्होंने यह भी प्रण लिया कि वे नए विद्यार्थियों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करेंगे तथा कॉलेज परिसर में स्वस्थ, सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल बनाए रखने में सक्रिय योगदान देंगे। कॉलेज प्राचार्य ने विद्यार्थियों को एंटी-रैगिंग नियमों और कानूनी प्रावधानों की जानकारी देते हुए रैगिंग के दुष्परिणामों से अवगत कराया और सभी को रैगिंग मुक्त शैक्षणिक वातावरण बनाए रखने का आग्रह किया।
इसके साथ ही कॉलेज में Red Ribbon Club (RRC) द्वारा “HIV हिमाचल मुक्त” अभियान के तहत HIV/AIDS जागरूकता संबंधी शपथ ग्रहण कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और HIV/AIDS के उन्मूलन हेतु सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नशीले पदार्थों का सेवन न करने, सुरक्षित और जिम्मेदार व्यवहार अपनाने तथा HIV संक्रमित व्यक्तियों के प्रति किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने का प्रण लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में HIV/AIDS के प्रति जागरूकता बढ़ाना और हिमाचल प्रदेश को HIV मुक्त बनाने के संकल्प को मजबूत करना था। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य एवं RRC संयोजक ने छात्रों को इस मुहिम में निरंतर योगदान देने के लिए प्रेरित किया।